दोस्तों हमने ज्यादातर यह सुना है की दुनिया में सबसे महंगी करेंसी डॉलर है और हम ऐसा ही मानते भी हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
यदि मैं आपसे कहूं की डॉलर से ऊपर भी 8 ऐसी करेंसी हैं जिनकी कीमत डॉलर से भी ज्यादा है तो शायद आपको यह सुनने में अजीब सा लगेगा।
लेकिन यह सच है!
और दोस्तों आज की blog में भी मैं आपको ऐसी ही 10 करंसी के बारे में बताने वाला हूं जो दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है।
Duniya Ki Sabse Mahangi Currency
#10. कैनेडियन डॉलर
दोस्तों अगर बात करें दुनिया की दसवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — कैनेडियन डॉलर।
दोस्तों जैसा कि इसके नाम से मालूम पड़ता है कि यह कैनेडा की करेंसी है और इसकी राजधानी ओटावा है। वैसे तो कनाडा काफी सारी चीजों के लिए मशहूर है ।
लेकिन उनमें से कुछ खास चीजें जैसे वहां की कठोर सर्दी, मेपल सिरप, हॉकी, शिक्षा व्यवस्था के लिए कनाडा काफी ज्यादा मशहूर है।
और दोस्तों यदि बात करें इस की करेंसी के बारे में तो 1 कैनेडियन डॉलर करीब 54.64 भारतीय रुपयों के बराबर है।
#09. यूएस डॉलर
और दोस्तों ऐसे ही यदि बात करें दुनिया की 9वी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — यूएस डॉलर।
जैसा कि इसके भी नाम से मालूम पड़ता है कि यह यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की करेंसी है इसकी राजधानी वाशिंगटन डीसी है।
अमेरिका जैसी महाशक्ति वाले देश को किसी के भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है वैसे तो दुनिया में सबसे पॉपुलर देश अमेरिका ही है लेकिन इसके अलावा हॉलीवुड, संगीत, खेल, हिस्टोरिकल पर्सनैलिटीज और टेक इनोवेशन जैसी चीजें के लिए भी अमेरिका काफी ज्यादा प्रसिद्ध है
अगर बात करें करेंसी के बारे में तो आज की तारीख में अमेरिकी 1 डॉलर करीब 76.50 के बराबर है।
——————————————
#08. स्विस फ्रैंक
दोस्तों इसी के साथ आगे बढ़ते हुए यदि बात करें दुनिया की आठवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — स्विस फ्रैंक।
दोस्तों स्विस फ्रैंक, स्विजरलैंड की राष्ट्रीय करेंसी है। और उसकी राजधानी बर्न है।
स्विजरलैंड अपनी बैंक सिक्रेसी के लिए तो दुनिया भर में जाना ही जाता है लेकिन उसके साथ-साथ यह अपने घड़ियों और चॉकलेट्स के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है।
स्विजरलैंड दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है यदि बात कर रहे हैं ऐसी करेंसी के बारे में तो एक स्विस फ्रैंक 78.90 रुपयों के बराबर है।
———————‐——————–
#07. यूरोपियन यूरो
दोस्तों से ही अगर बात करें दुनिया की सातवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है यूरोपियन यूरो।
यूरोपियन यूरो पूरे यूरोप महाद्वीप की करेंसी है यूरोप जो कि दुनिया के सबसे बड़े महाद्वीपों में से एक है वहां सभी देश करंसी के रूप में यूरोपियन यूरो का उपयोग करते हैं।
पिछले कुछ सालों में यूरोपियन यूरो और भी ज्यादा ताकतवर हुआ है और इसका एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि पूरा यूरोप एक ही करेंसी को अपनाता है
दोस्तों अगर बात करें एक यूरोपियन यूरो की कीमत के बारे में तो वह भारतीय 83.10 के बराबर है।
—————————————–
#06. केमैन आइलैंड्स डॉलर
दोस्तों ऐसे ही अगर बात करें दुनिया की छठी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो वह है — केमैन आइलैंड्स डॉलर।
यह करेंसी केमैन आइलैंड् की करेंसी है केमैन दुनिया भर में अपने समुंद्री तट, रिजॉर्ट्स और स्कूबा डाइविंग जैसी चीजों के लिए तो जाना जाता है लेकिन उसके साथ साथ केमैन आइलैंड् ने सैकड़ों बैंकों, बैंकों, हेज फंड और बीमा कंपनियों को लाइसेंस देने के लिए भी जाना जाता है।
काफी लोगों को लगता है कि फाउंड दुनिया की सबसे मजबूत करंसी है लेकिन ऐसा नहीं है यह केवल पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी हैं और अगर इसी के साथ बात करें इसकी कीमत की तो वह
दोस्त अगर बात करें इस की करेंसी के बारे में तो एक केमैन आइलैंड्स डॉलर करीब 92.07 भारतीय रुपयों के बराबर है।
———————-‐————‐————-
#05. ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग
इसी के साथ आगे बढ़ते हुए हैं अगर बात करें दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग।
दोस्तों पाउंड स्टर्लिंग जिसे पाउंड या स्टर्लिंग के नाम से जाना जाता है। यह यूनाइटेड किंगडम सहित , जर्सी, ग्वेर्नसे, आइल ऑफ मैन, जिब्राल्टर, दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह, ब्रिटिश अंटार्कटिक क्षेत्र और ट्रिस्टन दा की राष्ट्रीय मुद्रा है।
काफी सारे लोगों को लगता है कि पाउंड दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है लेकिन ऐसा नहीं है यह केवल पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी है।
और इसी के साथ अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो एक ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग 95.45 भारतीय रुपयों के बराबर है।
—————————————————–
#04. जोर्डन दीनार
दोस्तों बात कर लेते हैं दुनिया की चौथी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में तो उसका नाम है — जोर्डन दीनार।
इस करेंसी के मजबूत होने के कारण को समझा पाना काफी ज्यादा कठिन है क्योंकि अब तक की यह दे ना तो पूरी तरीके से डिवेलप हुआ है और साथ ही में इसमें आवश्यक संसाधनों, जैसे कि तेल की भी कमी है।
लेकिन फिर भी यह करेंसी दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में चौथे नंबर पर रैंक करती है। मेरे दोस्तों बात करें इसकी कीमत के बारे में तो एक जॉर्डन दिनार करीब 107.90 भारतीय रुपयों के बराबर है।
————————————————-
#03. ओमान रियाल
ऐसे ही अगर बात करें दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करंसी तो उसका नाम है — ओमान रियाल।
यह करेंसी ओमान की राष्ट्रीय करेंसी है ओमान दुनिया के सबसे अमीर और विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है।
ओमान काफी सारी चीजों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है लेकिन कुछ चीजें जैसे ओमानी मिठाई जिसे ओमानी हलवा और ओमानी रोटी जो कि ओमान के अलावा और कहीं भी बाहर नहीं मिलती है। इन चीजों के लिए ओमान काफी ज्यादा लोगों का पसंदीदा रहा।
इसी के साथ अगर हम बात करें इस की करेंसी के बारे में ही तो एक ओमान रियाल 198.29 रुपयों के बराबर है।
‐—————————————–
#02. बहरीन दीनार
और दोस्तों ऐसे ही अगर बात करें दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी के बारे में उसका नाम है — बहरीन दीनार।
यह करेंसी बहरीन की राष्ट्रीय करेंसी है जिसकी राजधानी मनामा है। अगर बात करें कुछ बहरीन देश की विशेषताओं के बारे में तो उनमें सबसे ज्यादा वहां के आइसलैंडस काफी ज्यादा मशहूर है।
और बहरीन की कमाई का सबसे मुख्य जरिया काले सोना को एक्सपोर्ट करना है ।
यदि बात करें करेंसी की कीमत के बारे में तो एक बहरीन दिनार 203.13 भारतीय रुपयों के बराबर है।
————————————
#01. कुवैती दिनार
दोस्ती दुनिया की सबसे पहली मजबूत करेंसी की तरफ और उसका नाम है कुवैती दिनार।
जी हां दोस्तों यही है दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी और इनकी मजबूती का सबसे मुख्य कारण दुनियाभर में तेल की सप्लाई है।
कुवैत कि Earning का मेन सोर्स दुनियाभर में तेल की सप्लाई है जो कि लगभग 80 परसेंट है और इसी के साथ यह दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है।
यदि बात करें इस की करेंसी की कीमत के बारे में तो 1 कुवैती दिनार करीब 246.27 के बराबर है।