ऐसा बताया जा रहा है कि Keen App को Pinterest के प्रतिद्वंदी के तौर पर लांच किया गया है। इसे गूगल की experimental टीम area 120 incubator ने बनाया है जिन्होंने कुछ समय पहले ही Tik-tok को टक्कर देने के लिए Tangi App को भी लांच किया था।
वैसे तो गूगल की यह टीम area 120 incubator, अक्सर अनेकों experimental apps को बनाती रहती है लेकिन उस में से कुछ ही एप्स को पब्लिकली रिलीज करते हैं।
और ऐसे में जब उन्होंने गूगल Keen App को लांच किया तो मैंने सोचा क्यों ना आप सभी के साथ भी यह चीज साझा की जाए। कि गूगल Keen App क्या है और आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।
गूगल की हमेशा से ही यह Strategy रही है कि वह कॉन्पिटिशन से लड़ने नहीं जाता बल्कि उसको अपने साथ मिला लेता है।
लेकिन कुछ मामलों में ऐसा भी हुआ कि सामने वाले कंपनियों ने गूगल को सीधे तौर पर मना कर दिया इसके चलते गूगल ने उनके साथ compete करने के लिए अपनी प्रोडक्टस लॉन्च किए है। और आप कह सकते हैं कि उसी का नतीजा है Google Keen App और Google Tangi App।
आइए अब बिना किसी और समय को व्यर्थ करते हुए शुरू करते हैं विस्तार से।
गूगल कीन क्या है? – What is Google Keen In Hindi
Keen App को किसने बनाया है?
गूगल कीन ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
उसी तरीके से आप Keen App को भी डाउनलोड कर सकते हैं अभी के लिए यह ऐप केवल Android version और web version के लिए उपलब्ध है।
आने वाले कुछ समय में हम उम्मीद करते हैं कि यह जल्द ही iOS के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। अभी के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक से web version को वर्जन देख सकते हैं या फिर Android version को डाउनलोड कर सकते हैं।
Keen App For Web Version:https://staykeen.com
Keen App For Android Version: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.area120.keen
गूगल कीन ऐप का उपयोग कैसे करें?
जब आप Keen App को अपने फोन पर डाउनलोड कर ले या फिर इसके Web Version को अपने Browser में open कर ले। उसके बाद आपको अपने जीमेल खाते से साइन अप कर लेना है।
और उसके बाद से आप अपने interest के अनुसार उसमें Keen को create कर लीजिए। जैसे ही आप Keens को Create करेंगे वहां पर आपको आपके Keens से संबंधित Content दिखना शुरू हो जाएगा।
फिर आपको जो भी Content ज्यादा पसंद आए आप उसे सेव कर सकते हैं जो बाद में आप द्वारा बनाए गए Keens के Gems section में देखने को मिलेंगे।
इसी तरीके से आप अपने interest based अनेकों Keens को Create कर सकते हैं। आप जितना ज्यादा Keens को Create करेंगे और उसमें से अपने पसंदीदा Content को सेव करके रखेंगे जिसे बाद में आप Gems के सेक्शन में देख सकते हैं।
उतना ही ज्यादा यह पूरी प्रोसेस आपके content recommendation को और भी ज्यादा बेहतर बनाती चली जाएगी।
गूगल कीन काम कैसे करता है?
Pinterest और Keen App में क्या अंतर है?
जिससे कि यह ऐप pinterest से अलग स्टैंड हो पाए और ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर पाए।
Google Keen App उपयोग करने का कोई विशेष फायदा?
Conclusion
नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सभी का https://www.iblogger.in/ पर स्वागत है।
हमने यह ब्लॉग उन सभी हिंदी भाषा बोलने वाले मित्रों के लिए बनाया है जो आधुनिक जानकारी के बारे में जानना और पढ़ना पसंद करते हैं।
लेकिन ज्यादातर ब्लॉग पोस्ट अंग्रेजी भाषा में होने की वजह से, मेरे वह सभी मित्र जो अंग्रेजी भाषा को पूर्ण रूप से नहीं समझ पाते हैं।
वह सभी कहीं ना कहीं उस ज्ञान को प्राप्त नहीं कर पाते हैं और उन सभी की मदद करने का निश्चय लेते हुए मैंने इस ब्लॉग की स्थापना की है।
मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपकी अधिक से अधिक मदद कर पाऊं।
और मैं आपसे भी यही उम्मीद करता हूं कि आप मेरे जैसे हिंदी भाषा बोलने वाले और लिखने वाले ब्लॉगर का दिल खोलकर सपोर्ट करेंगे और खुद भी सीखेंगे और दूसरों को भी सीखने के लिए प्रेरित करेंगे।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
1 thought on “Google Keen App क्या है? इसको डाउनलोड और इसका उपयोग कैसे करें।”