Jordon Belfort Scam To Sucess Story In Hindi

दोस्तों शुरुआती समय में अच्छा system ना होने की वजह से stock market में काफी ज्यादा sacm हुआ चाहे बात करें national level की या फिर International | और आज की इस blog post में भी हम एक ऐसे ही stock market scam से जुड़ी कहानी को जानने वाले हैं और साथ ही में उस scam को करने वाले हैं जॉर्डन बेलफोर्ट के बारे में भी। जिन पर 2013 में The Wolf of Wall Street नाम से एक मूवी भी बनी थी।

तो दोस्तों कहानी की शुरुआत हुई  9 जुलाई 1962 को जब जॉर्डन बेलफोर्ट का जन्म New York City कि  Jewish family में हुआ। और sales में बचपन से ही काफी अच्छे होने की वजह से केवल 16 साल की उम्र में जॉर्डन और उनके दोस्त ने बीच के किनारे Italian आइसक्रीम बेचने का काम किया और इस काम से उन्होंने करीब $20000 कमाए।

और अपने इस बिजनेस के अच्छे response की वजह से उन्होंने जल्द ही fishs, beef और meat बेचने का बिजनेस भी शुरू कर लिया। उनका यह बिजनेस भी काफी अच्छा चल रहा था लेकिन 25 साल की उम्र तक आते-आते उनका यह बिजनेस डूबने लगा और उन्होंने bankruptcy फाइल कर दी।

बिजनेस डूब जाने के बाद से बेलफोर्ट ने नौकरी करने का फैसला किया और अपने एक दोस्त की मदद से है L.F. Rothschild जो कि एक stockbroker कंपनी है उस में बतौर trainee के तौर पर नौकरी पर लग गए। इस कंपनी में नौकरी करते हुए जॉर्डन बेलफोर्ट ने stock market, securities और financials से जुड़ी काफी सारी चीजों को काफी  बारीकी से समझा और इसमें उनका काफी ज्यादा interest भी आ चुका था।

लेकिन 1987 में आए stock मार्केट crash की वजह से उस कंपनी की financials conditions बहुत बुरी हो चुकी थी और उन्होंने काफी सारे लोगों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया था और उस लिस्ट में बेलफोर्ट का नाम भी शामिल था और आपको बता दूं कि 1987 के उस stock मार्केट crash को black monday के नाम से भी जाना जाता है।

Job छूट जाने के बाद से 1989 में जॉर्डन बेलफोर्ट ने Stratton Oakmont नाम से अपनी एक कंपनी शुरू की जो कि पहले Stratton Securities firm की franchise थी। लेकिन कुछ ही समय बाद बेलफोर्ट की कंपनी Stratton Oakmont ने Stratton Securities कंपनी को खरीद लिया।

और फिर यहां से शुरू हुआ जॉर्डन बेलफोर्ट के scamming का सिलसिला | जॉर्डन अपनी कंपनी में penny stocks पर ट्रेड करता था जोकि और over the counter ट्रेड होते थे जिससे कि उन stocks को manipulate कर पाना जॉर्डन के लिए काफी ज्यादा आसान हो जाता था।

और यहां पर penny stocks वो stocks होते थे जो कि stock exchange पर ट्रेड नहीं होते थे और उनका failure rate भी काफी ज्यादा high रहता था और क्योंकि वह  stock exchange पर ट्रेड नहीं होते थे इस वजह से investors को उन stocks से जुड़े information को ढूंढने में भी काफी ज्यादा दिक्कतें आती थी। और इसी ऐसी चीज का फायदा उठाकर जॉर्डन अपने manipulation के काम को पूरा करता था।

यहां पर जॉर्डन बेलफोर्ट की strategy यह रहती थी कि वह penny stocks को over-the-counter से कम रेट पर खरीद लेता था और उसके बाद से जॉर्डन उन stocks पर एक sales script को तैयार करता था जिसमें वे उन stocks के बारे में कुछ भी fake और positive information डाल देता था जैसे कि कंपनी को funding मिलने वाली है या फिर कंपनी नया product लॉन्च करने वाली है और ऐसे ही positive points को अपने sales script में add करके वह उस script को अपनी sales टीम को दे देता था। 

Sales टीम का काम बस इतना ही होता था कि वह investors को फोन करें और same इस scipt को पढ़कर उन्हें सुनाएं जिससे कि investor convince और वह उन penny stocks में invest करें जिनको जॉर्डन बेलफोर्ट ने पहले ही खरीद के रख लिया था और उनका कोई भी future नहीं है।

अपनी शानदार sales skills की वजह से जॉर्डन बेलफोर्ट और उसकी टीम ज्यादातर investors को उन penny stocks में invest करने के लिए मना लेती थी जिनको जॉर्डन बेलफोर्ट कि कंपनी ने खरीद के रखा हुआ था और और जैसे ही investors इन stocks को खरीदते थे market में उनकी demand बढ़ने लगती थी और जिस वजह से stock price भी ऊपर की तरफ से जाने लगता और जैसे ही price बढ़ता जॉर्डन बेलफोर्ट अपने सारे stocks को sell कर देता और market से निकल जाता और साथ ही में उसकी sales टीम भी उन stocks को promote करना बंद कर देती थी। जिससे फिर से उन stocks का price बिल्कुल नीचे गिर जाता था और investors को काफी भारी नुकसान हुआ करता था।

जॉर्डन और उनके पार्टनर इन कमाए हुए पैसों से अपने सारे luxury शौक को पूरा करते थे वह बड़े-बड़े बंगलो और luxury गाड़ियों को खरीदते और पैसों को खर्च करते थे इसी दौरान जॉर्डन को drugs लेने की आदत लग गई और drugs की वजह से जॉर्डन के काफी सारे accident भी हुए एक बार तो जॉर्डन ने drugs के नशे में अपना helipctor ही crash कर दिया था।

जॉर्डन इस बात को अच्छे से जानता था कि उसके बिजनेस का आधार ही उसकी sales technique है इस वजह से उसने अपनी कंपनी में only young और passionate sales staff  को रखा था जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा stocks sell कर पाए और वह अपने sales team के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां और bonus देकर उन्हें खुश रखता था।

साथी में जॉर्डन बेलफोर्ट अपने sales skills में इतना माहिर था कि वह पहले investors उसको कुछ ऐसे अच्छे stocks को  खरीदने के लिए कहता जिससे investors को थोड़ा बहुत फायदा हो जाता था और उसके बाद से उन्हें उन penny stocks को बेचता था जिनकी कंपनियां बंद होने के कगार पर होती थी और वहां से अपने लिए एक अच्छा profit margin book करता था।

और finally 1999 में money laundering और securities fraud की वजह से जॉर्डन बेलफोर्ट को 4 साल की सजा और 110 मिलियन का जुर्माना लगाया गया इसके साथ ही उनकी कंपनी Stratton Oakmon को भी बंद कर दिया गया और USA के SECURITIES REGULATORS, SEC ने जॉर्डन बेलफोर्ट को सिक्योरिटी  मार्केट में काम करने से life time के लिए बैन लगा दिया।

और अपनी सजा को कम करवाने के लिए जॉर्डन बेलफोर्ट ने अपने crime partners और उस fraud में शामिल लोगों के खिलाफ गवाही दी जिसके बाद से उनकी सजा को घटाकर 22 महीने कर दिया गया और जेल में रहते हुए जॉर्डन की मुलाकात कॉमेडियन Tommy Chong से हुई।

Tommy Chong ने जॉर्डन बेलफोर्ट की मजेदार कहानी को सुनने के बाद उन्हें अपने जीवन पर  एक किताब लिखने का idea दिया तो जॉर्डन को यह idea अच्छा लगा और उन्होंने अपने  जीवन पर एक किताब लिख दी जिसका नाम उन्होंने The Wolf of Wall Street रखा।  

उनकी बुक को काफी अच्छा response मिला इसके बाद से उन्होंने दो और किताबें लिखी जोकि Catching The Wolf Of Wall Street और Way Of Wolf हैं। और कुछ ही समय बाद 2013 में उनकी पहली किताब पर एक मूवी भी बनाई गई जिसका नाम The Wolf of Wall Street रखा गया इन किताबों और मूवी से जॉर्डन बेलफोर्ट ने काफी अच्छी कमाई भी की।

और अभी के समय जॉर्डन की एक अपनी कंपनी है जो कि लोगों को sales techniques और sales से जुड़ी training provide कराती है और वहां पर वह अपनी sales technique – Straight Line Persuasion के बारे में लोगों को सिखाते हैं। इसके साथ ही वह काफी सारे motivational seminars भी करते हैं और वह अपने इस नए career के साथ काफी ज्यादा खुश भी हैं और इसका credit वह कहीं ना कहीं comedian tommy chong को भी देते हैं।

तो दोस्तों यही था जॉर्डन बेलफोर्ट यानी The Wolf of Wall Street से जुड़ी interesting story, मै उम्मीद करता हूं कि आपको blog post पसंद आया होगा ।

Leave a Comment