KL Rahul Unknown Interesting Facts In Hindi

दोस्तों आज के इस blog में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे शानदार बल्लेबाज के बारे में जिसने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर सफलता का मुकाम हासिल किया और लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारतीय शानदार खिलाड़ी KL Rahul के बारे में। एक ऐसे खिलाड़ी जो क्रिकेट के लगभग सभी format में अपने शानदार performance के लिए जाने जाते हैं वह इंडिया टीम की ओर से टीम में बैटिंग और कभी-कभी विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही वह IPL की टीम Kings Eleven Punjab के कैप्टन भी हैं।

आज के इस blog में हम KL Rahul से जुड़े कुछ interesting facts के बारे में बात करने वाले हैं जिनके बारे में शायद आपको ना पता हो।

KL Rahul जिनका का पूरा नाम kannaur lokesh rahul है उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को Karnataka की Mangalore सिटी में KN Lokesh और Rajeshwari लोकेश जी के घर में हुआ। उनके माता-पिता दोनों ही प्रोफेसर है। उनके घर में शुरुआत से ही सभी क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा excited रहे हैं।

KL Rahul के नाम के पीछे की कहानी भी काफी ज्यादा मजेदार है दरअसल उनके पिता Kn Lokesh अपने समय के जाने-माने इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने फैसला किया था कि वह सुनील गावस्कर के बेटे के नाम पर ही अपने बेटे का नाम भी रखेंगे। और उन्हें लगा की सुनील गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है तो उन्होंने भी अपने बेटे का नाम राहुल रख दिया, जबकि सुनील गावस्कर जी के बेटे का नाम रोहन है और कुछ इस तरह से KL Rahul का नामकरण हुआ।

राहुल स्पोर्ट्स मैं बचपन से ही काफी ज्यादा involved थे उन्होंने स्कूल लेवल पर क्रिकेट के अलावा वॉलीबॉल, फुटबॉल हॉकी, जैसे गेम्स मे भी participate किया। लेकिन हमेशा से ही उन्होंने क्रिकेट को ज्यादा priority दी और 11 साल की उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया 17 साल की उम्र में वह बेंगलुरु शिफ्ट हो गए जहां पर उन्होंने यूनाइटेड क्रिकेट क्लब को join किया और वही से उन्होंने अंडर 13, 15, 17, 19 and 23 level तक क्रिकेट में कर्नाटक को represent किया।

आज के युवा KL Rahul को अपना idol मानते हैं जबकि राहुल legendary क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को अपना क्रिकेट idolizes मानते हैं। जबकि वह Roger Federer को अपना स्पोर्ट्स idol मानते हैं।

2010 में 18 साल की उम्र में राहुल ने कर्नाटका की तरफ से first-class debut किया और वहां पर पंजाब के खिलाफ 61 रनों की शानदार पारी खेलते हुए सभी को काफी impress भी किया। इसके साथ ही उन्होंने first class match में triple सेंचुरी भी लगाई साथ ही में 2014-15 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेलते हुए उन्होंने 448 गेंदों पर 337 runs का शानदार score भी अपने नाम दर्ज किया।

2014-15 में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी जीतने में राहुल का काफी बड़ा योगदान रहा उसे tournament उन्होंने अकेले ही टीम के लिए 1033 रन बनाए थे, जिसमें तीन सेंचुरी, 3 nineties और 1 मैन ऑफ द मैच का performance शामिल था।

राहुल ने अपना पहला टेस्ट debut 2014 boxing day test, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया वहां पर वह रोहित शर्मा की जगह खेलते हुए नजर आए थे उसके बाद 2016 Zimbabwe tour के लिए उन्हें चुना गया और कुछ इस तरह उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल का debut Zimbabwe खिलाफ किया है। और उसी साल उन्होंने T20 debut भी किया।

2014 के domestic season में अपने solid performance के कारण राहुल को international debut करने का भी मौका तो मिला ही, इसके साथ ही IPL teams की नजर भी उनके दमदार खेल पर पड़ी। 2014 में Sunrises Hyderabad ने उन्हें 1 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। Shoulder injury की वजह से वह 2017 में आईपीएल में नहीं खेल पाए और 2018 IPL Auction में 11 करोड़ की high amount देकर kings eleven Punjab ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया और अभी वह इस Ipl season में टीम के कैप्टन भी हैं।

आप सभी को बता दो कि KL Rahul IPL history में fastest half century score करने वाले player है जो कि उन्होंने मात्र 14 गेंदों में कर दिखाया था जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान और सुनील नारायण के नाम दर्ज था और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 15 गेंदों में यह कारनामा किया था।

राहुल ने Ipl2020 सीजन में एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है RCB के खिलाफ 132 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए KL Rahul, अब तक के IPL History में बतौर कैप्टन high individual score करने वाले player बने हुए हैं।

KL Rahul राहुल तीसरे ऐसे इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों इंटरनेशनल क्रिकेट format में सेंचुरी लगाई है इसके साथ ही वह पहले ऐसे इंडियन opener है जिन्होंने अपने test debut में भी सेंचुरी लगाई है और यह कारनामा उन्होंने westindies के खिलाफ मात्र 40 गेंदों में करके दिखाया था। इसके अलावा वह दुनिया के एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने अपने ODI और Test दोनों ही debut की first inning में ही सेंचुरी लगाई है जिस वजह से उन्हें दूसरा मास्टर ब्लास्टर भी कहा जाने लगा।

KL Rahul क्रिकेट को लेकर तो काफी ज्यादा passionate और dedicated है, लेकिन वह tattoos को लेकर भी काफी ज्यादा addicted है ऐसा उनका खुद का कहना है और अभी उनकी body पर करीब 7 tattoos inked हैं और आगे चलकर वह और भी tattoo बनवाना चाहते हैं।

वैसे तो KL Rahul ज्यादातर अपने शानदार performance के लिए media coverage में नजर आते हैं हालांकि एक बार Coffee With Karan show में हार्दिक पांड्या के साथ स्त्रियों के खिलाफ अपशब्द बोलने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था और साथ में BCCI ने उन पर बैन भी लगा दिया था। इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी और फिर से गेम में वापसी की।

तो दोस्तों यही थे KL Rahul से जुड़े कुछ interesting facts और कुछ amazing records जो कि आगे चलकर और भी ज्यादा बेहतर होंगे इसकी हमें उम्मीद हैं और साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह blog पसंद आया होगा

Leave a Comment