Kolkata Knight Riders (KKR) Facts In Hindi

IPL की एक ऐसी Team जिसने एक बार नहीं बल्कि 2 बार IPL Championship Trophy जीत कर यह साबित किया है कि हमारी टीम में भी दम है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में है हालांकि इतनी अच्छी सफलता हासिल होने के बावजूद इस टीम के बारे में आपको काफी कम बातें होती हुई नजर आती है।

जबकि इस टीम और इससे टीम से जुड़े facts काफी ज्यादा interesting और shocking है जिनको जानकर आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है यदि आप भी KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के फैन हैं तो blog के साथ अंतक बने रहिएगा।

Kolkata Knight Riders (KKR) Facts In Hindi

01. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत IPL के समय यानी 2008 से ही हुई थी उसके बाद से यह टीम लगातार IPL के सभी सीजन में खेलते हुए आ रही है। टीम के शुरुआती समय से ही शाहरुख खान,जूही चावला और जय मेहता ने मिलकर इस टीम की फ्रेंचाइजी को उस समय 2.98 billion  रुपए में खरीदा था। जिसमें शाहरुख खान की production कंपनी Red Chillies Entertainment की 55 percent की हिस्सेदारी है और Mehta group की 45 percent की और आज के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो टीम की valuation में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जो कि 2019 के हिसाब से करीब 629 करोड रुपए है।

02. KKR टीम के शुरुआती कप्तान सौरव गांगुली थे जो कि टीम के Icon player भी बने। और टीम का नाम 1980s में आने वाले American television series Knight Rider के नाम पर रखा गया था।

03. अब तक kkr की टीम 12 ipl सीजन में खेल चुकी है और 13वे में खेल रही है इसमें से टीम ने दो बार IPL Championship Trophy हासिल की है। जिसमें पहली बार 2012 में csk को finals में हराकर और दूसरी बार 2014 में kings 11 punjab को हराकर।

04. IPL के शुरुवाती चार सीजन तक KKR की टैगलाइन All the King’s Men थी जिसे पांचवे सीजन से New Dawn, New Knights में बदल दिया गया।

05. KKR टीम के official कलर शुरुवाती दो सीजन में ब्लैक और गोल्ड थे लेकिन तीसरे सीजन से इसे पर्पल और गोल्ड कर दिया गया जो अभी तक कायम है, KKR टीम की जर्सी को बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाईन की थी 

06. KKR टीम का थीम सोंग “कोरबो लोरबो जीतबो रे ” था जिसे विशाल-शेखर की जोड़ी ने संगीत में पिरोया था। और इन शब्दों का मतलब है, we will perform, fight and win!)

07. चैम्पियन बनने के अलावा KKR का प्रदर्शन हमेशा लाजवाब रहा है जिसने दो बार वर्ष 2011 और 2016 में playoffs में पहुचे और पांच बार लीग स्टेज तक भी पहुचे |

08. KKR टीम का होम ग्राउंड भारत का मशहूर क्रिकेट ग्राउंड इडन गार्डन है जो भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसकी क्षमता लगभग 1 लाख थी लेकिन बाद में आधुनिक सुविधाओं के चलते केवल 70 हजार रहे गयी है |

09. KKR ने अब तक IPL में सबसे बढिया performance 2012 में किया था जब इस टीम ने 18 में 12 मैच जीते थे और साथ ही IPL ट्राफी भी पहली बार अपने नाम की थी और Kolkata Knight Riders का सबसे बुरा performance IPL के दुसरे सीजन में था जब उसने 14 मैचो में से केवल 3 मैच जीते थे और points table में सबसे निचले पायदान पर रहे थे

10. IPL 2011 में KKR में पुरी तरह तब्दीली हो गयी ओर सौरव गाँगुली को ऑक्शन में खरीदा ही नही गया था जिसके कारण बंगाल और भारत के कई हिस्सों में बहुत ज्यादा विरोध performance भी हुए थे जिसमे No Dada No KKR का नारा लगा था। IPL 2011 में सौरव गांगुली के हटाने के बाद गौतम गम्भीर को Kolkata Knight Riders का कप्तान बनाया गया जिनके capatainship में KKR ने काफी बेहतरीन perform किया।

11. यदि बात करें टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में सबसे ज्यादा wicket taket के रूप में सुनील नारायण टीम के लिए कारगर साबित हुए वहीं दूसरी तरफ टीम के कैप्टन रह चुके हैं गौतम गंभीर अपने समय में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन scorer के तौर पर उभर कर सामने आए।

12. IPL सीजन 2017 का वह कारनामा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने RCB की पूरी टीम को मात्र 49 रन पर ऑल आउट कर दिया था और किसी भी टीम को इतने कम runs total पर आउट करने वाली अब तक KKR इकलौती टीम बनी हुई। आपको बता दूं कि उस समय टीम के कप्तान गौतम गंभीर ही थे।

13. Kkr के सबसे बेहतरीन बॉलर सुनील नाnरायण जो कि अभी भी टीम में खेल रहे हैं बतौर ओपनर और बॉलर के तौर पर। उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल विकेट ही विराट कोहली की ली थी। और 2014 में यह ICC रैंकिंग के हिसाब से T20 format में दुनिया के नंबर वन bowler की लिस्ट में टॉप पर रहे थे। हालांकि 2015 में इन्हें इंटरनेशनल bowling से suspend कर दिया गया था लेकिन उसके बाद से उन्होंने फिर से वापसी की।

14. KKR टीम के एक और बेहतरीन player Andre Russel  जिन्होंने अपने करियर में मात्र एक टेस्ट मैच खेला है और टी-20 format के पहले ऐसे player बने जिन्होंने 4 बॉल पर 4 विकेट हासिल की थी। केकेआर के लिए है KKR के लिए यह एक ऐसे player साबित हुए जो बीच के overs काफी अच्छे strike rate से runs बनाते हैं।

15. Kkr टीम के फ्रेंचाइजी owner शाहरुख खान को 2012 में क्रिकेट association ने 5 साल तक वानखेड़े स्टेडियम में जाने से बैन कर दिया था क्योंकि उन्होंने वहां के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज किया था। हालांकि बाद में उन्हें पुलिस की तरफ से क्लीन चिट मिल गई थी। हालांकि 2008 में उनके ऊपर एक और बैन लगाया गया था जो कि यह था कि वह कभी भी केकेआर टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकते और भाई ban अब तक continue है

16. यदि बात करें टीम के winning percentage के बारे में तो KKR का highest match winning percentage Kings 11 Punjab के खिलाफ है जो कि लगभग 68% है वहीं टीम का overall winning percentage 51.68 percent रहता है।

17. अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के Captain दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने 2018 से टीम की कप्तानी का पद संभाला हुआ है वह टीम में बतौर विकेटकीपर और बैट्समैन का role play करते हैं।

18. Ipl season 2020 में टीम ने अपने बॉलिंग की पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए auction में काफी high amount देकर ऑस्ट्रेलिया के बॉलर Pat Cummins को अपनी टीम के लिए खरीदा है जो कि लगभग 15. 5 करोड़ रुपए है और यह अब तक की ipl IPL history में किसी भी बॉलर के लिए highest bid की गई है।

तो दोस्तों यही थे कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े कुछ interesting facts, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह वीडियो पसंद आया होगा यदि आपको वीडियो पसंद आया है।

Leave a Comment