Royal Challengers Bangalore (RCB) Facts In Hindi

दोस्तों IPL Cricket का यह format है भारत में हर क्रिकेट fan द्वारा खूब पसंद किया जाता है हालांकि इस बार IPL arrangement में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन जितना interesting यह गेम है उतने ही interesting इसकी teams और उनसे जुड़े facts है और उन्हीं में से एक टीम RCB जिसे कि हम Royal Challengers Bangalore के नाम से जानते हैं

और आज की इस blog में हम बात करने वाले हैं IPL की एक इसी टीम के बारे मे। जो finals में 1 बार नहीं बल्कि 3 बार गई लेकिन तीनों बार इसे हार का सामना करना पडा।

जबकि इसी टीम के नाम IPL History में सबसे Highest Run Scoring का रिकॉर्ड भी दर्ज है IPL में सबसे ज्यादा Sixes भी इसी टीम की तरफ से लगाए गए हैं ऐसे ही काफी सारे IPL टीम RCB से जुड़े interesting facts आप को वीडियो में आगे जानने को मिलने वाले हैं।

दोस्त और RCB टीम की शुरुआत IPL की शुरुआत के समय ही 2008 में united spirts के द्वारा की गई थी। उसके बाद Royal Challengers जो कि एक liquor brand है जिसके मालिक हैं विजय माल्या। विजय माल्या के liquor brand royal challenge के नाम पर ही RCB का नाम भी रखा गया था।

उन्होंने इस टीम को 111. 6 मिलियन us dollars में खरीद लिया और यह अप तक के IPL History में किसी भी IPL team टीम के लिए second सबसे Highest amount of bid लगाई गई थी। इससे पहले reliance industries ने मुंबई इंडियंस को 111.9 मिलीयन dollars में खरीदा था।

और अभी Duff & Phelps के एक survey के हिसाब से RCB टीम की total brand value मात्र 83 मिलियन us dollars यानी 595 करोड रुपए बताई गई है।

performance के हिसाब से देखा जाए तो RCB की टीम IPL में इतना अच्छा नहीं कर पाई। और लगातार matches हारने की वजह से उनकी brand value भी काफी ज्यादा affects हुई।

RCB की टीम अब तक तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है और तीनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा था। एक बार 2009 में Deccan chargers से उसके बाद 2011 में chennai super kings और फिर 2016 में sunrises hydrabad की टीम से।

IPL के दुसरे सीजन में RCB में धमाकेदार वापसी की लेकिन इस बार कप्तान बदलकर केविन पीटरसन को बनाया गया जो बाद में अपनी होम टीम खेलने वापस चले गये | उसके बाद अनिल कुबले को कप्तान बनाया गया जिससे RCB ने 14 में से 8 मैचो में जीत दर्ज की लेकिन फाइनल में डेक्कन चार्जेज से फाइनल केवल 6 रनों से हार गये।

RCB की टीम ने 2013 में 5 विकेट देकर 263 रन की Pune warriors के खिलाफ एक शानदार रन स्कोर खड़ा किया था जो कि ipl के history में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर किसी टीम के द्वारा बनाया गया है लेकिन इसके साथ ही IPL में सबसे कम स्कोर पर all out होने वाली टीम भी RCB ही है जो कि 2017 में KKR के खिलाफ केवल 49 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

शुरुआत से ही RCB की टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं जैसे जहीर खान, राहुल द्रविड़, Jacques Kalli’s, अनिल कुंबले और उसके बाद भी लगातार टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी आते रहे हैं।

2011 में RCB की टीम में विराट कोहली की entry हुई। और इसके साथ ही टीम मे ओपनर के तौर पर क्रिस गेल को लाया गया और वहां से टीम मने काफी सारे रिकॉर्ड्स दर्ज करना शुरू किए जिसमें ज्यादातर contribution क्रिस गेल का रहा । उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बॉलर्स एक बार खौफ खाते थे।

Chris Gayle ने RCB की तरफ से खेलते हुए IPL मे 55 balls में सेंचुरी बनाई, 30 balls में भी उन्होंने सेंचुरी बनाई इसके साथ ही जब टीम ने 263 runs का score बनाया था उसमें भी 175 रन अकेले ही Chris Gayle ने बनाए थे और इसी तरह की काफी सारी शानदार पारियां Chris Gayle ने RCB की तरफ से खेली।

विराट कोहली और क्रिस गेल की शानदार पारियों की वजह से RCB की टीम IPL history में सबसे ज्यादा centuries लगाने वाली टीम बन कर सामने आए। जिसमें पांच ipl century विराट कोहली, जबकि बाकी की ज्यादातर क्रिस गेल के नाम थी। कुल मिलाकर टीम ने ipl में 13 सेंचुरी बनाई हुई है। RCB टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा sixes भी लगाए हैं जिसमें टोटल 1131 sixes टीम के नाम दर्ज है।

विराट कोहली अपनी शानदार performance से टीम को एक अच्छे मुकाम तक लेकर आए। और 2013 में उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया। इसके बाद से विराट कोहली को 2018 ipl auction मे 17 करोड की high amount के साथ खरीदा गया था।

जिसके साथ ही वह ipl history के highest paid player बने। विराट कोहली ने ipl के लगभग हर रिकॉर्ड को ब्रेक किया है 2016 IPL Season में उन्होंने 973 runs अकेले ही बनाए थे और टीम को IPL के finals तक लेकर गए। हालांकि सनराइज हैदराबाद से rcb टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इतनी सारी अच्छी perfances होने के बाद भी विराट कोहली की captaincy के अंदर rcb team टीम ने अब तक सबसे ज्यादा matches हारे है जो कि लगभग 55 matches है।

आपको बता दूं कि rcb team की theme song को काफी बार बदला गया है जिसमें पहले सीजन में rcb का theme song “जीतेंगे शान से”, 2009 में “Game For More”, 2013 में “Here we go the royal challengers और अभी “Play Bold Royal Challengers” है।

Royal Challengers Bangalore के कप्तान भी चार बार बदले जा चुके है | 2008 में राहुल द्रविड़ , 2009 की शुरुवात में केविन पीटरसन , 2009 में ही अनिल कुंबले ने , 2011 में डेनियल वेट्टोरी और 2013 से अब तक विराट कोहली RCB की कप्तानी कर रहे है।

RCB ने शुरुवात से सबसे ज्यादा जीत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ (18 में 11 में जीत) दर्ज की जबकि सबसे ज्यादा हार मुम्बई इंडियन के (21 में से 13 में हार) खिलाफ है।

IPL की शुरुवाती सीजन में RCB का performance काफी खराब रहा , जिसमे उन्होंने 14 में से केवल 4 में ही जीत दर्ज की और कप्तान राहुल द्रविड़ के अलावा कोई भी खिलाड़ी 300 से ज्यादा स्कोर नही बना सका | इसी वजह से RCB पहले सीजन में नीचे से दुसरे स्थान पर रही।

IPL के दुसरे सीजन में खेल रहे मनीष पांडे IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बैट्समैन बने जिन्होंने फाइनल में डेक्कन चार्जेज के खिलाफ 114 नाबाद रन बनाये लेकिन टीम को जीता नही सके।

2014 में क्रिस गेल का बल्ला नही चला लेकिन डीविलियर्स ने बेहतरीन performance किया | दुसरी तरफ 14 करोड़ में सबसे महंगे बिकने वाले युवराज सिंह भी कमाल नही कर सके। जिसके लिए उन्हें fans की तरफ से काफी सारा criticism भी झेलना पड़ा था।

आपको यहां बता दूं कि rcb की टीम की तरफ से ना केवल बल्लेबाजों ने बल्कि bowllers ने भी अपना खूब अच्छा प्रदर्शन किया उसी में से एक Yuzvendra Chahal जिन्होंने अपनी शानदार बॉलिंग से ipl में सबका दिल जीत लिया था उन्होंने 70 matches के अंदर 82 विकेट हासिल की वह भी 23.56 के average पर और इसी के साथ वह ipl के सबसे अच्छे bowllers की list में भी शुमार रहे।

Rcb टीम ने अपने captains, coach, theme songs के अलावा अपने Logo और Jersey में भी काफी सारे बदलाव किए। IPL की शुरुवात में RCB की जर्सी का कलर लाल और सुनहरा पीला था लेकिन उसके बाद कई बार बदलाव किये गये और अभी के समय में जर्सी के दो version निकाले गये जिसमे से एक जर्सी टीम तब पहनेगी जब वो होम मैच खेल्गी और दुसरी जर्सी तब पहनेगी जब वो घर से बाहर मैच खेल्गी।

RCB का होम ग्राउंड बंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम है जो भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है | यहा दर्शको के बैठने की क्षमता लगभग 40 हजार है। इसके साथ ही rcb पहली ऐसी टीम बनी है जिसने अपने fabs को फ्री वाई-फाई की सुविधा अपने होम टाउन स्टेडियम में provide की।

तो दोस्तों यही तो कुछ rcb से जुड़े interesting facts उम्मीद करते हैं कि आपको यह blog पसंद आया होगा

Leave a Comment