Techno Gamerz ( Rahul Chaurasia) Sucess Story In Hindi

दोस्तों किसी ने सच ही कहा है कि  सफलता किसी AGE, अमीरी, गरीबी की मोहताज नहीं है बल्कि है Lfe में sucess उसी को हासिल होती है जो सच्ची मेहनत और dedication से अपने काम को करता है और इस बात को साबित करके दिखाया है techno gamerz यानी उज्जवल चौरसिया ने।

दिल्ली की एक middle class family से आने वाला यह लड़का जो अपनी एक छोटी सी उम्र से ही अपने futures को plan करने में लग गया आज वह इंडिया के सबसे बड़े gamers की लिस्ट में शामिल है।

उज्जवल चौरसिया की स्टोरी टेलिंग और game play की तो आज दुनिया दीवानी है और आज का यह blog post भी उज्जवल के संघर्ष से लेकर सफलता तक के इस मुकाम के  बारे में है।

तो दोस्तों कहानी की शुरुआत हुई, 12 जुलाई 2002 को उज्जवल चौरसिया का जन्म दिल्ली की एक middle class में हुआ। उज्जवल के अलावा उनके घर में उनके mom, dad और एक बड़ा भाई है जिनका नाम अंकित चौरसिया है। और दूसरे सभी बच्चों की तरह ही उज्जवल को भी बचपन से ही games खेलने का काफी ज्यादा शौक था। 

और जब वह 3rd standard में थे तब उन्हें पहली बार अपने cousin’s के घर पर snow bros नाम का वीडियो गेम खेलने का मौका मिला। 

शुरुआत में तो  उज्जवल को वह गेम थोड़ा सा कठिन लगा लेकिन जब उनके cousin ने उन्हें  gaming control के बारे में समझाया और जैसे-जैसे उज्जवल ज्यादा समय उस game को खेलने में बिताने लगे कुछ ही समय बाद वह उस गेम के साथ used to हो चुके थे। यहां तक कि game के 50 level mark को उन्होंने कुछ ही समय में compete कर दिया.

वह अपने school days के दौरान outdoor football खेलना काफी ज्यादा पसंद कर देते हैं जिस वजह से अक्सर वह school के काफी सारे फुटबॉल tournament में भी participate करते थे। पर एक बार जब उनका एक football tournament miss हो गया तो वह काफी ज्यादा निराश हुए उन्होंने फुटबॉल खेलना ही छोड़ दिया।

भले ही उन्होंने outdoor games को खेलना बंद कर दिया था लेकिन games को लेकर अभी भी वह काफी ज्यादा excited थे और तभी उन्होंने अपने PC में पहली बार उस समय का काफी ज्यादा popular वीडियो गेम GTA Vice City खेला। 

इस गेम को खेलने के बाद से वह video games को लेकर और भी ज्यादा excited हो चुके थे क्योंकि इससे पहले उन्होंने कोई भी ऐसा गेम नहीं खेला था जिसमें वह अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ भी कर सकते थे। और अब उज्जवल का एक भी दिन ऐसा नहीं जाता था जिस दिन वह गेम ना खेलें। वह खाली समय में अपने बड़े भाई के फोन में game खेला करते थे।

गेम को तो उज्जवल काफी ज्यादा enjoy कर ही रहे थे इसके साथ ही उन्होंने ऐसे ही अपना एक youtube चैनल भी शुरू कर लिया जिसका नाम उन्होंने उज्जवल चौरसिया रखा और वहां पर अपने game play की 2 random videos को upload कर दिया जो कि उन्होंने अपने बड़े भाई के फोन पर खेलते हुए record की थी। हालांकि उस समय उज्जवल को यह नहीं पता था कि यह उन्हें Youtube इतनी Growth देगा या फिर वह YouTube से पैसे भी कमा सकते हैं वह इन सभी चीजों को केवल enjoyment के तरीके से कर रहे थे।

और कुछ समय बाद जब उनके बड़े भाई अंकित चौरसिया ने उन videos को चेक किया तो उन्होंने देखा कि उन पर 100-150 views आए हुए थे और यह देखते हुए उनके भाई ने उज्जवल को और भी वीडियो upload करने के लिए encourage किया और इसी के साथ उज्जवल ने एक और वीडियो को upload भी कर दिया जिस पर भी करीब 220 views गए थे और यह सब देखकर उज्जवल काफी ज्यादा खुश और motivated feel कर रहे थे।

इसके साथ ही उनके बड़े भाई ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया और जैसे ही उज्जवल ने अपने हाईस्कूल को पास किया उन्होंने अपना कुछ ध्यान यूट्यूब पर भी देना शुरू कर दिया।
13 अगस्त 2017 में उज्जवल ने अपना एक नया youtube चैनल शुरू किया जिसका नाम उन्होंने पहले tecno gamer रखा था लेकिन जब उन्हें यह है कुछ सही जचा नहीं तो उन्होंने gamer में z लगाकर इसे techno gamerz कर दिया aur इस नाम के पीछे उनकी यही सोच थी कि वह आगे चलकर इस पर tech reviews और game play करेंगे।

अब वह कोशिश करते हैं कि वह daily youtube पर videos को upload कर पाए हालांकि सभी parents की तरह ही उनके माता-पिता भी चाहते थे कि उज्जवल पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें इसके लिए उज्जवल अपने स्कूल के अलावा tusion और tusion से आने के बाद भी घर पर पढ़ाई किया करते थे और जिस दिन वह पढ़ाई नहीं करते थे उस दिन उन्हें ना तो game और ना ही फोन use करने दिया जाता था।

और जब शाम को उनके भाई job से वापस आते थे तो उज्जवल उनसे फोन लेकर game play करते, और  games को आप अपने फोन पर कैसे खेल सकते हैं इस से related वीडियो को create करते थे और साथ ही में edit और upload भी।

हालांकि उस समय उनका चैनल इतना बड़ा नहीं था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने चैनल को लेकर काफी सारे rules बनाए थे जिससे कि वह अपने education और youtube चैनल को अच्छे से manage कर पाए इसके साथ ही उन्होंने काफी सारे whatsaap groups को भी join कर लिया था ताकि वह अपनी videos और चैनल का promotion ज्यादा से ज्यादा कर पाए।

और एक दिन वह समय आया जब उज्जवल के इन सभी efforts का result उन्हें मिलने वाला था जैसा कि हर किसी youtuber के चैनल का रुख एक वीडियो बदलती हैं उसी तरह उज्जवल के लिए वह वीडियो Dragonball Xenoverse 2 वाली वीडियो थी उनकी इस वीडियो पर उस समय करीब 2.5 लाख views आ गए जिससे कि उनके चैनल को काफी अच्छी growth मिलने लगी और उज्जवल ने कुछ ही समय पर अपने youtube चैनल पर एक लाख subscribers का milestone achieve कर लिया और फिर थोड़े ही समय बाद में उन्होंने 1 million subscribers  का भी milestone achieve किया।

1 million milestone  को achieve करने के बाद तक उज्जवल ने अपनी videos में अब तक अपना face reveal नहीं किया था वह game play  और commentatery ही करके वीडियो को upload किया करते थे लेकिन 24 फरवरी 2020 को उन्होंने जब पहली बार GTA 5 को PC पर TRYकिया तो इस पर उनके SUBSCRIBERS का काफी अच्छा response रहा इसके बाद से उज्जवल ने proper facecam के साथ अपनी वीडियो को upload करने का फैसला किया।

उज्जवल को उनके fans का कितना सपोर्ट मिल रहा है आप इस बात का अंदाजा इस चीज से लगा सकते हैं कि जो चैनल 16 मई 2020 तक 3 million subscribers पर था वह वह 20 अगस्त 2020 तक 7 million subscribers पर पहुंच गया।

GTA 5 Game play  पर उज्जवल को उनके subscribers का काफी ज्यादा सपोर्ट और प्यार मिला लेकिन इसके अलावा भी वह अपने youtubbe चैनल पर काफी सारे दूसरे गेम भी खेलते हैं जिनमें,  Call OF duty, Mine craft, Resident Evil जैसे शामिल है ।

उज्जवल का गेम तो वाकई काफी ज्यादा कमाल का रहता है लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी story telling उनके subscribers के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं और actaul में youtube पर उनकी story telling का style ही उनकी असली पहचान भी है।

और आज उज्जवल इंडिया के top 3 gamers में से एक हैं औरtotal gamin और beastboyshub के बाद से technoogamer तीसरा ऐसा गेमिंग चैनल है जिसने 1 बिलीयन views का आंकड़ा टच किया है। 

तो दोस्तों यही थी उज्जवल चौरसिया यानी technogamerz की एक inspiring स्टोरी जिन्होंने सफलता के मुकाम को छुआ जहां पर आज उन्हें ना केवल खुद पर बल्कि उनके दोस्तों और माता-पिता को भी उन पर नाज है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह blog post पसंद आया होगा।

Leave a Comment