दुनिया के 10 सबसे बेस्ट बैट्समैन | दुनिया के नंबर वन बैट्समैन कौन है?

दोस्तों इस बात में तो कोई दोहराई नहीं, की क्रिकेट दुनिया भर में लोगों द्वारा पसंद किया जाता है और खेला जाता है जिस वजह से लोगों में इस खेल और खिलाड़ियों के प्रति जानने की इच्छा भी काफी ज्यादा रहती है।  

हालांकि मैं खुद एक क्रिकेट लवर हूं और आज यूं ही मेरे मन में ख्याल आया। कि दुनिया में सबसे नंबर वन बैट्समैन कौन है?

दुनिया के 10 सबसे बेस्ट बैट्समैन
10 सबसे बेस्ट बैट्समैन

और जब मैंने इस बारे में ढूंढने की कोशिश की तो मुझे 10 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में मालूम चला जो कि आज की तारीख में ICC रैंकिंग के हिसाब से दुनिया के सबसे बेस्ट बैट्समैन है।

और दोस्तों जब मैंने उस लिस्ट में अपने देश के खिलाड़ियों को देखा तब मुझे और भी ज्यादा खुशी हुई तो मैंने सोचा क्यों ना आप सभी के साथ भी यह शेयर किया जाए।

इसे भी पढ़ें :- 20 Interesting Facts About Chris Gayle


#10. आरोन फिंच (Aaron Finch)

एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से काफी मैचों में कप्तानी की है और बतौर बैट्समैन टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आते हैं।

आरोन फिंच (Aaron Finch)
10 सबसे बेस्ट बैट्समैन

Aaron Finch के नाम से ही आपको हाल ही में हुए 2019 ODI  के बारे में याद आ गया होगा जिसमें आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 285 रनों की पारी खेलते हुए 10 विक्टों से टीम ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।

हालांकि अगर बात करें फिंच के बारे मे तो उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2013 में जब वह 26 साल के थे। फिंच ने 2 आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में खेला है, और उन्होंने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में शानदार शतक भी जड़ा था |
_____________________

#09. जो रूट (Joe Root)

दोस्तों जो रूट इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं जोकि इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट सीरीज में कप्तानी भी करते हैं जो रूट ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2013 में जब वह 22 साल के थे।

वह 2009 से काउंटी क्रिकेट टीम में यारर्कशायर का हिस्सा भी रहे हैं उन्होंने दो आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2015 और 2019 में भी खेला है।

जो रूट (Joe Root)
10 सबसे बेस्ट बैट्समैन

और आप 2019 के वर्ल्ड कप को कैसे भूल सकते हैं क्योंकि उसमें न्यूजीलैंड Vs इंग्लैंड के फाइनल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही थी जॉस बटलर और जो रूट की बैटिंग की जिस वजह से इंग्लैंड टीम 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप जीती थी।

और दोस्तों इस बात में कोई शक नहीं कि जो रूट की बैटिंग वाकई में ही लाजवाब है जिस वजह से 2015 में उन्हें ‘इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से भी सम्मानित किया गया था |
_____________________

#08. केन विलियमसन (Kane Williamson)

दोस्तों न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और टॉप ऑर्डर बैट्समैन केन विलियमसन जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2010 में जब वह केवल 20 साल के थे, और 2015 से विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी खेलते हुए आ रहे हैं।

केन विलियमसन (Kane Williamson)
10 सबसे बेस्ट बैट्समैन

उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011, 2015 और 2019 में खेला है इसमें से 2019 में उन्होंने टीम के लिए कप्तानी भी की। हालांकि वह फाइनल में जीत नहीं पाए लेकिन उनकी कप्तानी, बैटिंग और उनके नेचर ने लोगों के दिलों को जरूर से जीत लिया।
_____________________

#07. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)

10 सबसे बेस्ट बैट्समैन

क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जो कि टीम में विकेटकीपररिंग और बैटिंग करते हुए नजर आते हैं। कॉक ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2013 में जब वह 20 साल के थे।

वह 2018 से MSL में केपटाउन ब्लिट्ज का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दो आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2015 और 2019 में खेला है|
_____________________

#06. डेविड वार्नर (David Warner)

डेविड वार्नर (David Warner)

डेविड वॉर्नर दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन बैट्समैनस की लिस्ट में 6th पोजीशन पर रैंक करते हैं डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलते हैं।

वॉर्नर टॉप ऑर्डर के बैट्समैन है और साथ ही में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान भी रह चुके हैं उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2009 में जब वह 20 साल के थे।

और 2015 से वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं उन्होंने तीन आईसीसी वर्ल्ड कप 2011, 2015 और 2019 में खेला है उन्हें 2017 और 2018 में ‘ऑस्ट्रेलियन वनडे इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर‘ के अवार्ड से भी नवाजा गया है |
_____________________

#05. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)
10 सबसे बेस्ट बैट्समैन

डुप्लेसी भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं और दुनिया के बेस्ट बैट्समैन की लिस्ट में 5th पोजीशन पर rank करते हैं वह दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान भी हैं

डुप्लेसी ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2011 में जब 26 साल के थे। वह MSL में पारल रॉक्स का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने तीन आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2011, 2015 और 2019 में खेला है |
_____________________

#04. Ross Taylor (रॉस टेलर)

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान भी रह चुके हैं रॉस टेलर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं उनका पूरा नाम है। Luteru Ross Poutoa Lote Taylor।

उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2006 में। उन्होंने चार आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2007,2011 श, 2015 और 2019 में खेला है

वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में 20 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं |
_____________________

#03. बाबर आजम (Babar Azam)

बाबर आजम (Babar Azam)

बाबर आजम पाकिस्तानी क्रिकेटर और टॉप ऑर्डर के बैट्समैन है और वनडे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के उप कप्तान है और साथ ही में पाकिस्तान की T20 टीम में कप्तान हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी 2015 में जब 20 साल के थे और वे 2017 से PSL में कराची किंग्स का हिस्सा रहे हैं।

और 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं बाबर आजम एक ही देश में लगातार पांच शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और 2017 में उन्हें PCB’s नहीं “ODI Player of the year” के अवार्ड से भी नवाजा था।
_____________________

और दोस्तों First और Second पोजीशन पर जो दो खिलाड़ी हैं वह अपने भारतीय खिलाड़ी हैं उनका नाम तो आपको बताऊंगा ही लेकिन आप कमेंट में मुझे बता सकते हैं कि आपने क्या मेरे बताने से पहले ही उनका नाम Guess कर लिया था ।

#02. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

जी हां दोस्तों भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, भारत टीम के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान है । उनका पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा हैं।

उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 2007 में जब वह 20 साल के थे। वे 2011 से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दो आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में खेला है

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे प्लेयर हैं जिनके नाम वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है |
_____________________

#01. विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli)

जी हां दोस्तों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जोकि भारतीय टीम के कप्तान और टॉप ऑर्डर के बैट्समैन हैं जिन्होंने अपने शानदार बैटिंग का लोहा सारी दुनिया को मनवाया है।

विराट कोहली ने अपने ओडीआई करियर की शुरुआत की थी 2008 में जब वह केवल 19 साल के थे। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं।

विराट कोहली पूरी दुनिया में सबसे तेज 11000 ODIs रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने तीन आईसीसी ODI वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2011, 2015 और 2019 में खेला है और तीन बार 2012, 2017 और 2018 में आईसीसी “ODI प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड” से भी सम्मानित हुए हैं |
_____________________

तो दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट में बस इतना ही। उम्मीद करता हूं, कि ब्लॉग पोस्ट से आपको काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा।

Leave a Comment