चेन्नई सुपर किंग जिसे CSK के नाम से भी जाना जाता है जो कि IPL की एक टीम है और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम चेन्नई सुपर किंग टीम के खिलाड़ियों के नाम जाने वाले हैं।
हालांकि आईपीएल की किसी भी टीम मे खिलाड़ियों की अदल-बदल हर साल होती रहती है जिस वजह से चेन्नई सुपर किंग टीम के खिलाड़ियों के नाम मे भी बदलाव आ सकता है।
हालांकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने, Chennai Super Kings के उन प्लेयर्स के नाम बताएं है, जो आईपीएल 2020 में CSK टीम का हिस्सा रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग टीम के खिलाड़ियों के नाम
01. नारायण जगदीसन
02. रुतुराज गायकवाड़
03. केएम आसिफ
04. रवींद्र जडेजा
05. एम विजय
06. एमएस धोनी (C)
07. जोश हेजलवुड
08. केदार जाधव
09.कर्ण शर्मा
10. पीयूष चावला
11. अंबाती रायडू
12. सुरेश रैना
13.इमरान ताहिर
14. दीपक चाहर
15. फाफ डु प्लेसिस
16. शार्दुल ठाकुर
17. मिशेल सेंटनर
18. ड्वेन ब्रावो
19. लुंगी नगीदी
20. सैम कर्रन
21. मोनू कुमार
22. शेन वॉटसन
23. साई किशोर
24. हरभजन सिंह
नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सभी का https://www.iblogger.in/ पर स्वागत है।
हमने यह ब्लॉग उन सभी हिंदी भाषा बोलने वाले मित्रों के लिए बनाया है जो आधुनिक जानकारी के बारे में जानना और पढ़ना पसंद करते हैं।
लेकिन ज्यादातर ब्लॉग पोस्ट अंग्रेजी भाषा में होने की वजह से, मेरे वह सभी मित्र जो अंग्रेजी भाषा को पूर्ण रूप से नहीं समझ पाते हैं।
वह सभी कहीं ना कहीं उस ज्ञान को प्राप्त नहीं कर पाते हैं और उन सभी की मदद करने का निश्चय लेते हुए मैंने इस ब्लॉग की स्थापना की है।
मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपकी अधिक से अधिक मदद कर पाऊं।
और मैं आपसे भी यही उम्मीद करता हूं कि आप मेरे जैसे हिंदी भाषा बोलने वाले और लिखने वाले ब्लॉगर का दिल खोलकर सपोर्ट करेंगे और खुद भी सीखेंगे और दूसरों को भी सीखने के लिए प्रेरित करेंगे।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!